दरभंगा पुलिस को करीब पच्चीस दिनों के बाद आखिरकार चर्चित हीरा साहनी हत्याकांड में सफलता मिल ही गई और पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को घेर कर गिरफ्तार भी कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, जिंदा गोलियों से लोड एक मैगजीन और एक बड़ा खंजर बरामद किया है.
दरभंगा सदर के एसडीपीओ ने इस बात की पुष्टि की कि जमीन विवाद के कारण हीरा साहनी की गोली मार कर हत्या कर दी गई और गिरफ्तार हत्यारे ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. हालांकि, पुलिस अभी भी गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है और उन सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- जल्द हो सकता है जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा! पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग और सबूत
बता दें कि 6 नवंबर की शाम हीरा साहनी के मोबाइल की घंटी बजी और वह घर से निकला. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. सुबह-सुबह हीरा साहनी की लाश नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन घाट के पास लावारिस हालत में मिली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.
शव को देखने से साफ पता चल रहा था कि हीरा साहनी की गोली मारकर हत्या की गई है और इसके अलावा उस पर चाकू से कई बार वार किए गए हैं, जिसके निशान शरीर पर साफ दिखाई दे रहे थे. इसके बाद पुलिस को इलाके के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
मामले में SDPO ने कही ये बात
दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण हीरा साहनी की गोली हत्या की गई थी. गिरफ्तार हत्यारे ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. एक अपराधी पहले भी हत्या मामले में जेल जा चूका है. फिलहाल, वह अदालत से जमानत पर जेल से बाहर है. दोनों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.