बिहार की दरभंगा पुलिस लोकसभा चुनाव को देखते अलर्ट हो गई है. दिन-रात सड़क पर अलग-अलग जगह वाहन चेकिंग कर रही है. इसी दौरान लहेरियासराय थाने की पुलिस ने सीआईएसफ (CISF) जवान के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद की है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पंडासराय गुमती के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो शख्स गुजर रहे थे. वाहन चेकिंग होता देख बाइक सवार भागने लगे. तभी मौके पर तैनात जवान ने खदेड़ कर दोनों सख्स को पकड़ लिया. दोनों की तलाशी दौरान उसके पास से एक ऑटोमेटिक कंट्री मेड पिस्टल के अलावा चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- Darbhanga: मिथिला स्टूडेंट यूनियन का LNMU में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, घंटो प्रदर्शन के बाद छात्रों की कई मांगें पूरी
दोनों बदमाश के आपराधिक इतिहास
इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पिस्टल और गोली को जब्त कर थाने ले गई. दोनों बदमाश दरभंगा का ही रहने वाला है. उसकी पहचान राज करण और अमलेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश के आपराधिक इतिहास भी है. दोनों आरोपी से यह जानने का प्रयास की जा रही है कि रात में किस घटना को अंजाम देने जा रहे थे.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते दरभंगा पुलिस सीआईएसफ जवान के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पंडासराय रेल गुमटी के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.