scorecardresearch
 

Bihar: पिस्टल दिखाकर 8 लाख लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, लूट के दो लाख रुपये बरामद

दरभंगा के सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि मामले में दरभंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात के एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो बाइक भी जब्त की हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए लूट के तीन आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आए लूट के तीन आरोपी.

दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के बालूघाट मोहल्ले में छह अप्रैल की शाम को लूट की बड़ी घटना हुई थी. हथियार के बल पर एक व्यवसाई के सेल्समैन से बदमाशों ने आठ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. दरभंगा के सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि मामले में दरभंगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात के एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है. 

Advertisement

पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के दो लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने तीनों अपराधी के पास से चार मोबाइल और दो बाइक भी जब्त की हैं, जिनका इस्तेमाल लूट को अंजाम देने में किया गया था. हालांकि, बाकी लूट की रकम और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस नहीं खोज पाई है. 

यह भी पढ़ें- अस्पताल में नाबालिग से रेप... गांव में पंचायत हुई तो लड़की को गलत बताया, पीड़िता ने खा लिया जहर

सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि घटना के बाद से ही दरभंगा पुलिस टेक्निकल सेल के साथ मिल कर तेजी से काम किया. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी अर्जुन पासवान, सत्तो साहनी और कृपा सागर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर हैं और इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले अपराधियों ने कई बार पूरे इलाके की रेकी भी की थी. इससे पहले वो एक बार घटना को अंजाम देने आए भी थे. मगर, परिस्थिति विपरीत होने के कारण प्लान बदल दिया और फिर एक दिन बाद घटना को अंजाम दिया. अपराधियों को पता था कि रोजाना यहां से नगद आता-जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement