लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में दरभंगा डीएम (DM) राजीव रौशन ने दरभंगा मतदान केंद्र नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. अपने दफ्तर में दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के साथ इसका उद्घाटन किया. साथ ही दरभंगा मतदान केंद्र मोबाइल ऐप का डेमो चलाकर दिखाया. खास बात यह है की इस मोबाइल ऐप को दरभंगा NIC ने तैयार किया है.
दरअसल, दरभंगा मतदान केंद्र ऐप का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है. ऐप की खासियत यह है कि इसपर चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की छोटी-बड़ी न सिर्फ जानकारी उपलब्ध है, बल्कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी के नाम और कॉन्टेक्ट नंबर भी दिया गया है. ऐप के माध्यम से आम मतदाता न सिर्फ अपना मतदान केंद्र देख सकते हैं, बल्कि अपने वोटर लिस्ट को भी यहां चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में दरभंगा पुलिस... पिस्टल, कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
'चुनाव से जुड़े किसी भी अधिकारी की मिलेगी जानकारी'
इसके आलावा दरभंगा ज़िले के सभी विधानसभा के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं. साथ ही लोग अपने मतदान केंद्र पर जाने के सुगम रास्ते को भी देख सकते हैं. चुनाव से जुड़े किसी भी अधिकारी की जानकारी लेकर उनसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं. इसे कोई भी शख्स अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इसका फायदा उठा सकते हैं.
मामले में DM ने कही ये बात
डीएम राजीव रौशन ने बताया की दरभंगा NIC द्वारा यह ऐप तैयार किया गया है, जिसे कोई भी मतदाता अपने मोबाइल पर दरभंगा मतदान केंद्र लिख कर डाउनलोड कर सकता है और इस ऐप का फायदा उठा सकता है. ऐप पर चुनाव से जुड़ी सभी बुनियादी जानकारी आसानी से लोगों को मिल जाएगी. लोग अपने विधानसभा की पूरी जानकारी, अपने वोटर लिस्ट और मतदान केंद्र खोज सकते हैं.