scorecardresearch
 

Bihar: 'मंगलसूत्र हाथ में लेकर आंखें बंद करो...' महिला के हाथ से ज्वेलरी लेकर भाग गया तांत्रिक

Bihar News: बिहार के दरभंगा में घरेलू समस्या के समाधान के नाम पर तांत्रिक (Tantrik) ने महिला से ठगी कर ली. आरोपी महिला से सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फर्जी तांत्रिक के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
तांत्रिक ने महिला से की ठगी.  (Representational image)
तांत्रिक ने महिला से की ठगी. (Representational image)

बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में एक व्यक्ति ने तांत्रिक (Tantrik) बनकर घरेलू समस्या के समाधान की बात कहकर महिला से ठगी कर ली. वह महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया. महिला को जैसे ही ठगी का अहसास हुआ तो उसने यूनिवर्सिटी थाने में मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये घटना जदयू नेता सह पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप चौधरी के समधी प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर की है. देर शाम प्रोफेसर प्रेमकांत झा के लालबाग स्थित घर पर चार लोग पहुंचे थे. जैसे ही घर का दरवाजा खुला, वैसे ही फर्जी तांत्रिक घर की कुछ समस्याएं बताने लगा. महिला को तांत्रिक की बातें सुनकर उस पर भरोसा हो गया.

महिला ने भी घर की समस्याएं तांत्रिक को बताईं. इसके बाद तांत्रिक ने समस्याओं का समाधार करने की बात कही. तांत्रिक ने महिला को अनुष्ठान कराने की सलाह दी. खर्च के नाम पर डेढ़ लाख रुपये बताए. तत्काल पैसा नहीं होने की बात पर तांत्रिक ने पूजा पाठ करने की बातें शुरू कीं.

मंगलसूत्र हाथ में लेकर आंखें बंद करो... महिला के हाथ से ज्वेलरी लेकर भाग गया तांत्रिक, परेशानी दूर करने

महिला ने आंखें बंद कीं तो मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया तांत्रिक

कुछ देर बाद तांत्रिक बनकर आए व्यक्ति ने महिला को सोने का मंगलसूत्र हाथ में लेकर आंख बंद करने को कहा. महिला ने जैसे ही आंखें बंद कीं तो तांत्रिक मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया.

Advertisement

इसके बाद महिला ने जैसे ही आंखें खोलीं तो उसे ठगी का अहसास हुआ. इस पर महिला ने शोर मचा दिया. लोगों ने फर्जी तांत्रिक के तीन सहयोगियों को खदेड़कर पकड़ लिया और सूचना यूनिवर्सिटी थाने में दी.

महिला के पति प्रेमकांत झा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने तांत्रिक के साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. फिलहाल तांत्रिक फरार है, उसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मंगलसूत्र हाथ में लेकर आंखें बंद करो... महिला के हाथ से ज्वेलरी लेकर भाग गया तांत्रिक, परेशानी दूर करने

पीड़ित महिला के पति ने पुलिस से की मामले की शिकायत

पीड़ित महिला के पति प्रेमकांत झा ने बताया कि देर शाम घर पर चार लोग आए और घरेलू समस्या के समाधान के लिए अनुष्ठान कराने की बात कही. इसके लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं होने की स्थिति में तत्काल कुछ पूजा पाठ कर कुछ समय के लिए समस्या के समाधान की बात कही. पत्नी से कहा कि मंगलसूत्र निकालकर हाथ में रख लो और आंख बंद कर लो. जैसे ही पत्नी ने ऐसा किया, तांत्रिक मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया. इसकी शिकायत पुलिस से की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement