दरभंगा में ट्रेन के अंदर तोड़फोड़ और सामान को बाहर फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ट्रेन की सीट फाड़ रहा है और उसे खिड़की से बाहर फेंक रहा है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह घटना दरभंगा स्टेशन से ट्रेन के निकलने के बाद का है.
वीडियो में ट्रेन की बोगी पूरी तरह खाली दिखाई दे रही है. इसमें एक व्यक्ति सीट को फाड़ते और बाहर फेंकते हुए नजर आ रहा है, जबकि दूसरा शख्स इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है.
Md samir is clearly seen destroying and looting public property. Most probably from Darbhanga, Bihar. #IndianRailways@AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/4FPqnxCRS2
— Stranger (@amarDgreat) December 31, 2024
ट्रेन की सीट फाड़कर बाहर फेकने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर रेलवे ने बयान जारी किया है. समस्तीपुर रेलमंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने कहा कि यह वीडियो समस्तीपुर रेलमंडल का नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक इस तरह की कोई घटना समस्तीपुर रेलमंडल में दर्ज नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फर्जी वीडियो को वायरल करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही है.
रेलवे ने वीडियो को फर्जी बताया
रेलवे ने जनता से अपील की है कि किसी भी वायरल वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें. स वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़क उठे. इस हरकत पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं. लोग आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कह रहे हैं.