बिहार के नवगछिया के सोनवर्षा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां बेटी की विदाई के कुछ ही देर बाद फंटूश पंडित के घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसने फंटूश पंडित और उनके भाई अरुण पंडित के घरों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.
घटना गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण और भी भयानक हो गई. विस्फोट की आवाज दूर-दराज के गांवों तक सुनाई दी. घर में रखे कपड़े, अनाज, फर्नीचर, जेवर समेत करीब 7 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं, इस अगलगी में दो बकरी के बच्चे भी जिंदा जल गए.
घर में आग लगने से संपत्ति जलकर हुई खाक
फंटूश पंडित की बेटी की शादी 11 दिसंबर को हुई थी. 15 दिसंबर की शाम बेटी को विदा किया गया. घरवाले शादी के बाद के काम में व्यस्त थे, तभी अचानक आग लग गई. जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते, आग ने घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई
घर की मुखिया निशा देवी ने बताया कि उनकी बेटी चांदनी कुमारी के साथ उनका और बेटी के पूरे गहने और अन्य सामान जलकर बुरी तरह खाक हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, ऐसे में उन्हें सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए ताकि वे अपने घरों को फिर से बना सकें.