पटना में एमएलसी के निर्माणाधीन घर में 18 साल के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश घर की बाउंड्री पर मिली है. उसके दोनों हाथ बांधकर टांगा गया था. सुबह-सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद सचिवालय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. युवक की पहचान जक्कनपुर के रहने वाले अंशु कुमार के रूप में हुई है.
शरीर पर थे जख्म के कई निशान
बताया जा रहा है कि हाथ-पैर बांधकर युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया था. उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
ठेकेदार की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस वहां काम करा रहे ठेकेदार की तलाश कर रही है. उससे पूछताछ के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी. दरअसल, निर्माणाधीन घर होने की वजह से वहां मजदूर भी रहते थे. मगर, घटना के बाद से मजदूर और ठेकेदार गायब हो गए हैं.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकवाई जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.