बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में बागमती नदी में नहाने गए चार युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक अभी भी लापता है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम है.
बताया जा रहा है कि मधौल गांव के अंकित कुमार और आकाश कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ उपनयन संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नदी में नहाने गए थे. नहाते समय चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
बागमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अंकित कुमार की डूबने से मौत हो गई. वहीं, आकाश कुमार अभी भी लापता है, जिसकी तलाश SDRF की टीम कर रही है.
ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
SDM पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में दो युवकों के डूबने की सूचना मिली थी. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. उन्होंने कहा कि युवकों को अंदाजा नहीं था कि नदी कितनी गहरी है, जिसके कारण यह हादसा हुआ.