scorecardresearch
 

'20 साल पुरानी सरकार बन चुकी है जर्जर, इसे बदलना जरूरी', तेजस्वी का नीतीश-BJP पर तंज

तेजस्वी यादव ने 15 साल पुरानी गाड़ी को सड़कों से हटाने के फैसले को बिहार की मौजूदा सरकार से जोड़ते हुए नीतीश और बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, '20 साल पुरानी एनडीए सरकार भी अब एक जर्जर वाहन बन चुकी है, बिहार में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि वो अधिक धुआं छोड़ते हैं, प्रदूषण बढ़ाते हैं और आम जनता के लिए हानिकारक हैं, तो फिर 20 साल पुरानी यह जर्जर सरकार क्यों चलती रहे?"

Advertisement
X
BOLD BLITZ: Tejaswi Yadav in Muzaffarpur, Bihar, in Feb. 20 (Photo: Ranjan Rahi)
BOLD BLITZ: Tejaswi Yadav in Muzaffarpur, Bihar, in Feb. 20 (Photo: Ranjan Rahi)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह 15 साल से पुराने वाहनों को प्रदूषण फैलाने के कारण राज्य में बैन किया गया है, उसी तरह 20 साल पुरानी सरकार को भी बदल देना चाहिए.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, '20 साल पुरानी एनडीए सरकार अब एक जर्जर वाहन बन चुकी है, बिहार में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि वो अधिक धुआं छोड़ते हैं, प्रदूषण बढ़ाते हैं और आम जनता के लिए हानिकारक हैं, तो फिर 20 साल पुरानी यह जर्जर सरकार क्यों चलती रहे?"

बिहार की जनता पर बोझ बन चुकी है सरकार: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने सरकार को जनता के लिए बोझ बताते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में इस सरकार ने गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन का ज़हरीला प्रदूषण फैलाया है. उन्होंने कहा कि 'नीतीश-भाजपा की सरकार ने 20 सालों में बिहार की दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है, अब बिहार के युवा इस जर्जर, बीमार और अविश्वसनीय सरकार को हटाकर एक नई सोच, नए दृष्टिकोण और नई ऊर्जा वाली सरकार लाने के लिए संकल्पित हैं, जो रोजगार और विकास के लिए समर्पित होगी.'

Advertisement

नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बार-बार गठबंधन बदलने को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'यह सरकार सिर्फ़ जोड़-तोड़ और अवसरवाद की राजनीति में लगी रही. बिहार की जनता अब ठगी महसूस कर रही है.'

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 2013 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था और 2015 में राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. हालांकि, 2017 में उन्होंने महागठबंधन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. 2022 में वह फिर से राजद के साथ चले गए, लेकिन पिछले साल उन्होंने महागठबंधन को छोड़कर दोबारा एनडीए का हिस्सा बनना स्वीकार किया था.

अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में तेजस्वी यादव लगातार सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement