बिहार के बक्सर जिले में एक गधे की मौत के बाद हंगामा करने वाले 65 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि बिजली की आपूर्ति बाधित करने और जानवर की मौत पर आपत्ति जताते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों के एक वर्ग ने बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
घटना जिले के केसठ ब्लॉक में की है. दरअसल, रामपुर गांव में करंट लगने से एक गधे की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और अपनी आपत्ति दर्ज कराने बिजली केंद्र पहुंचे. इस दौरान हुए हंगामे के बाद बिजली विभाग के एसडीओ ने गांव के 65 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
गधे की मौत के लिए मुआवजे की मांग
यहां के ग्रामीण स्थानीय पावर ग्रिड स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए और गधे की मौत के लिए मुआवजे की मांग की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कुछ ग्रामीण पावर ग्रिड स्टेशन में घुस गए और इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी. वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही करीब 3 घंटे बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी.
ये भी पढ़ें- बिहार: श्राद्ध में चल रहा था गाने का प्रोग्राम, तभी स्टेज पर शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, Video
उन्होंने बताया कि बाद में राज्य बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्रामीणों के खिलाफ बिजली आपूर्ति बाधित करने और सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज कराई. एसपी शुभम आर्य ने कहा, शिकायत के आधार पर क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित करने के आरोप में 65 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कुछ ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar: लड़की को जबरन गाड़ी के अंदर खींचा, फिर चलती कार में किया गैंगरेप