scorecardresearch
 

मैच देखने मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे डिप्टी CM तेजस्वी, बोले- पटना में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम 

पटना के मोईनुल हक मैदान में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच चल रहे मुकाबले को देखा. इसके बाद नगर विकास एवं आवास की टीम के साथ ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ स्टेडियम का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि पटना के स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे और आने वाले दिनों में यहां आईपीएल के मैच भी कराए जाएंगे. 

Advertisement
X
तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव.

पहले मैच में स्टेडियम की किरकिरी होने के बाद बिहार के दूसरे मुकाबले में तेजस्वी यादव खुद मैच देखने पहुंच गए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. तेजस्वी ने करीब 30 मिनट तक पटना के मोईनुल हक मैदान में बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच चल रहे मुकाबले को देखा. 

Advertisement

मैच देखने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नगर विकास एवं आवास की पूरी टीम स्टेडियम का मुआयना करने आई है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अधिकारी भी हमारे साथ आए हैं. बहुत जल्द इस स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

रणजी का मैच खत्म होते ही, निर्माण कार्य होगा शुरू 

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस वक्त हम लोगों ने मेडल लो, नौकरी पाओ की बात कही थी, उसी वक्त इस स्टेडियम के निर्माण की भी बात कही थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर तैयार हो चुका है. फिलहाल मैदान में रणजी का मैच चल रहा है. मैच के खत्म होते ही इस स्टेडियम को तोड़कर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. 

इस स्टेडियम में मैं खेल चुका हूं मैच- तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैदान में मैं खुद क्रिकेट खेल चुका हूं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मैदान में जिम्बॉब्वे और केन्या के बीच वर्ल्ड कप का मैच हुआ था. मैंने वह मैच भी देखा था. जब बारिश हुई थी, तो पिच को सुखाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था. तेजस्वी ने बताया कि वह यहां पर नारायण टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं.

Advertisement

इंटरनेशनल स्टेडियम बनेगा, आईपीएल मैच भी होंगे 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं खुद क्रिकेटर रहा हूं, तो मैं चाहता हूं कि मोइनुल हक मैदान एक इंटरनेशनल स्टेडियम की तरह बने. बिहार के लोग भी चाहते हैं कि उनके चहेते खिलाड़ी इस मैदान पर क्रिकेट खेलें और यहां इंटरनेशनल मैच के साथ-साथ आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का भी आयोजन हो. 

बिहार की रणजी टीम का बढ़ाया हौसला 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार रणजी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्लेयर अच्छा खेल रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि आगे लोग मुकाबला जीतेंगे. बिहार की धरती से देश के कई बड़े क्रिकेटर निकले हैं. मौजूदा समय में ईशान किशन, गोपालगंज के मुकेश कुमार और पहले भी सौरभ तिवारी जैसे क्रिकेटर बिहार से ही निकले हैं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस वक्त मैं क्रिकेट खेलता था, उस वक्त बिहार को रणजी की मान्यता नहीं थी. लिहाजा, मैंने दिल्ली से जाकर खेला था. बीसीए के अंदर चल रहे विवाद पर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां दो टीम खेलने पहुंची थीं, ये बीसीए के अंदर का मामला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement