scorecardresearch
 

Bihar Crime: तेली समाज के नेता चेतन साव को बदमाशों ने मारी गोली, गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने ली जिम्मेदारी

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुर्मीडीह मोड़ के पास तेली समाज के नेता चेतन साव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में चेतन साव गंभीर रूप से घायल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के धनबाद में बदमाशों का आतंक देखने को मिला. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुर्मीडीह मोड़ के पास अपराधियों ने तेली समाज के नेता चेतन साव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के समय चेतन साव अपनी सीमेंट की दुकान के पास खड़े थे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने थोड़ी दूरी से पैदल चलकर उनके पास पहुंचकर चार-पांच राउंड गोलियां चलाईं. चेतन साव को गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

तेली समाज के नेता को मारी गोली

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और चेतन साव के समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय विधायक चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है.

घटना के बाद गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में चेतन साव पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली गई है. चिट्ठी में अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं और जमीन कारोबारियों को खुली धमकी दी गई है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बरवाअड्डा थाना प्रभारी सरस्वती मिंज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है और मामले की जांच की जा रही है. वायरल चिट्ठी के बारे में जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement