बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को एक से ज्यादा हत्यारों ने अंजाम दिया है.
24 घंटे में पकड़े जाएंगे हत्यारे: डीआईजी
डीआईजी ने कहा, इस हत्याकांड में शाम तक या अगले 24 घंटे में सफलता मिल जाएगी, कई अहम सबूत मिले हैं, मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज थे जिससे पता चलता है कि एक से अधिक हत्यारे शामिल है. यह हत्या किसी एक हत्यारे की करतूत नहीं है. बता दें कि पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी मुंबई से पटना के लिए निकल चुके हैं.
सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी से की बात
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत भी की है और उनकी पिता के हत्या पर दुख जताया है. सीएम ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ: डीएम
वहीं जीतन सहनी की हत्या को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा, सभी अधिकारी जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होगी, प्रशासन परिवार के साथ है. ऐसा लग रहा है कि रात को कुछ लोग घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया है. जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
मंगलवार की सुबह घर में मिली जीतन सहनी की लाश
बता दें कि मंगलवार की सुबह जब आवाज देने के बाद भी मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी फूल लेने के लिए घर से बाहर नहीं निकले तो उनके पड़ोसी पवन सहनी ने अंदर जाकर देखा. घर के पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था और अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था.
पवन सहनी ने बताया कि जब वो घर के अंदर गए तो जीतन सहनी का शव उनके बिस्तर पर पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला था. उनकी हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि पेट का आंतरिक हिस्सा (आंत) तक बाहर निकल आया था.
हत्या की सूचना मिलने के बाद विरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच के बाद बताया कि शुरुआती तौर पर लगता है कोई चोरी के इरादे से घर में आया था और जब उसका विरोध किया गया तो उनकी हत्या कर दी गई.
दोषियों को जल्द पहुंचाएंगे सलाखों के पीछे: डिप्टी सीएम
मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर नेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा. दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस घटना पर कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए. मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी के साथ है.
आरजेडी ने सरकार पर उठाए सवाल
आरजेडी ने इस हत्या को लेकर राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है. जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर है, कोई सुरक्षित नहीं है. लगातार अपराध हो रहा है. जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है, यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं.