भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार यूनिट के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को एक बार फिर बिहार का पार्टी चीफ चुनने की तैयारी है. बता दें कि पार्टी को बिहार के प्रमुख का चयन करना है और इस पद के चुनाव के लिए सिर्फ दिलीप जायसवाल ने ही नामांकन किया है.
एक दिन पहले ही उन्होंने बिहार पार्टी चीफ के चुनाव के लिए नामांकन किया था. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी लीडर विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडे, संजय मयूख के साथ ही कई नेता मौजूद थे.
निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय
अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज बापू सभागार में राज्य परिषद की बैठक होने वाली है, जिसमें पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे. बताया जा रहा है कि दिलीप जायसवाल का निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय है.
बयान देकर मचा दी थी सियासी खलबली
बिहार में इस साल ही चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनावी साल के दौरान दिलीप जायसवाल को फिर से बिहार बीजेपी का चीफ बनाए जाना उन पर भरोसा जताना है. हालांकि, हाल ही में सीएम की कुर्सी को लेकर दिए गए दिलीप जायसवाल के बयान के बाद सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई थी. जायसवाल ने आज तक से बात करते हुए कहा था कि चुनाव तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन सीएम का चेहरा कौन होगा ये बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा.