बिहार के कैमूर से डरा देने वाला मामला सामने आया है.चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव में एक बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था. पार्टी में कुछ लड़कों ने एक लड़की से छेड़खानी की तो एक युवक उनका विरोध करने लगा तो विवाद हो गया जो काफी बढ़ गया. इसके बाद शख्स घर जाने लगा तो पीछे से आए दो बाइ सवारों ने उसपर गोली चला दी. युवक की मौके पर मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई. फिर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया और चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृत व्यक्ति चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के निजामुद्दीन अंसारी का पुत्र नौशाद अंसारी बताया जा रहा है.
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया फकराबाद गांव के समीप रात करीब दो-तीन बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. तत्काल कार्रवाई करते हुए हमला करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतक पक्ष के सभी सदस्य क्रिमिनल बैकग्राउंड से जुड़े हैं. पहले वे साथ में कई अपराधी घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं. जन्मदिन की पार्टी में भी सभी जुटे हुए थे. जहां लड़की छेड़ने को लेकर विवाद हुआ था.
पार्टी खत्म होने के बाद लौटने के क्रम में दोनों पक्षों में फकराबाद में झगड़ा हुआ जिसमें गोली लगने से नौशाद अंसारी की मौत हो गई . घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद हुआ है. चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.