बिहार के सारण जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के मढ़ौरा में उल्टी और पेटदर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लड़के की ऑपरेशन के बाद जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप था. उसने यूट्यूब देखकर लड़के पेट का ऑपरेशन कर दिया. घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना शुक्रवार की देर रात गरखा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन में हुई. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15 साल) पिता चंदन शाह के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बच्चे को पूर्व से गॉल ब्लाडर में पथरी की शिकायत थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ऑपरेशन के बाद लड़के की मौत
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत थी. वो बेटे को लेकर गणपति सेवा सदन अस्पताल लेकर गए. जहां अजित कुमार उन्हें बिना बताए बेटे का ऑपरेशन कर दिया. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त चिकित्सक मोबाइल पर यूट्यूब देखकर आपरेशन कर रहा था. परिजनों ने यह भी आरोप है कि उक्त चिकित्सक मोबाइल पर यूट्यूब देखकर आपरेशन कर रहा था. इस दौरान डॉक्टर ने मृतक के पिता को कंपाउंडर के साथ डीजल लाने के लिए भेज दिया था.
पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.