scorecardresearch
 

बिहार: नशे में धुत ASI पहुंचा थाने, लहराने लगा पिस्टल, समझाने गए पुलिसकर्मी का फोड़ दिया सिर

बिहार के जमुई में एक एएसआई ने शराब के नशे में थाने पहुंचकर दूसरे पुलिसकर्मी का सिर फोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक नशे में धुत होकर एएसआई पिस्टल लहराने लगा और उसके बाद महिला पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने लगा. जब दूसरे एएसआई ने उसे समझाने की कोशिश की तो पिस्टल से उसने उसका सिर फोड़ दिया. घायल पुलिसकर्मी को तीन टांके लगे हैं. आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
दारोगा ने फोड़ दिया सिर
दारोगा ने फोड़ दिया सिर

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर ही नशे में धुत नजर आ रहा है. उसने नशे में दूसरे पुलिसकर्मी का सिर भी फोड़ दिया.

Advertisement

यह मामला जमुई थाने का है जहां एक सब इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में धुत होकर अपने पिस्टल से उसका सिर फोड़ दिया. जमुई थाना में पदस्थापित एसआई (सब इंस्पेक्टर) केदार उरांव थाने पहुंचे और वहां पिस्टल निकाल कर हवा में लहराने लगे. इसके बाद उरांव ने जमुई के मद्य निषेध कार्यालय में तैनात एएसआई राकेश कुमार सिंह पर हमला कर दिया.

शराब के नशे में एएसआई ने फोड़ दिया सिर

रिपोर्ट के मुताबिक जमुई थाने में तैनात एएसआई केदार उरांव शराब पीकर मद्य निषेध थाने पहुंच गए जहां उन्होंने पहले हंगामा किया और फिर महिला सिपाही के साथ बदतमीजी की. इसके बाद मद्य निषेध थाने में तैनात एएसआई राकेश कुमार सिंह ने उसे जब समझाने की कोशिश की तो पिस्टल के बट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया. 

घायल पुलिसकर्मी को लगे तीन टांके

Advertisement

आनन-फानन में घायल मद्य निषेध थाना के एएसआई राकेश कुमार सिंह को जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तीन टांका लगाया गया है. घायल एएसआई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वो अपने कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों का निपटारा कर रहे थे तभी किसी कर्मी ने सूचना दी कि एसआई केदार उरांव शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे हैं और महिला सिपाही से बदतमीजी भी की है.

उन्होंने कहा, इतना सुनकर वो बाहर आए और केदार उरांव को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने हमला कर दिया. इसके बाद केदार उरांव के हरकतों की सूचना फोन के जरिए जमुई थानाध्यक्ष को दी गई.

इसके बाद राकेश कुमार सिंह के साथ हुई इस घटना की जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार को मिली. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने पूरे मामले की जानकारी जमुई के डीएम और एसपी को दी. सुभाष कुमार ने बताया कि एसआई केदार उरांव के शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर में हुई जिसके बाद एसपी के निर्देश पर उसे हाजत में बंद कर दिया गया. 

आरोपी एएसआई सस्पेंड, हुई गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि उसका सर्विस रिवॉल्वर ज्याद शराब पी लेने की वजह से बार-बार गिर रहा था जिस वजह से उसे सीज कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि एएसआई केदार उरांव शराब मामले में किसी की पैरवी लेकर मद्य निषेध थाने आया था.

Advertisement

हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के सख्त निर्देश पर जमुई थाना की पुलिस एसआई केदार उरांव को गिरफ्तार कर जमुई थाना ले आयी है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसआई केदार उरांव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement