scorecardresearch
 

गले में ईयर फोन, सामने रखा मोबाइल... लेडी कॉन्स्टेबल ने कमरे में फांसी लगाकर दे दी जान

बिहार के कटिहार में सीआई कार्यालय में तैनात लेडी कॉन्स्टेबल (Lady constable) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. आसपास के लोगों को जब पता चला तो जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने गेट खोलकर शव नीचे उतारा और कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement
X
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम.
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम.

बिहार के कटिहार जिले में महिला कॉन्स्टेबल (Lady constable) फांसी लगाकर जान दे दी. जब इस बारे में लोगों को पता चला तो तुरंत सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ fsl टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लेडी कॉन्स्टेबल के रूम का गेट खोलकर शव उतारा और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसको लेकर तफ्तीश की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार,  महिला सिपाही कोढ़ा थाने में अंचल पुलिस निरीक्षक के कार्यालय में तैनात थी. यह घटना 27 अगस्त की शाम 4 बजे की है. लेडी कॉन्स्टेबल अनीता कुमारी अपने कमरे में थी. इस दौरान किसी बात को लेकर अनीता ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.

जब घटना के बारे में अन्य लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे, साथ ही एफएसएल टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने महिला सिपाही का रूम खोलकर देखा तो शव लटका हुआ था. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

यह भी पढ़ें: पहली पत्नी का सुसाइड, रंजिश और अमेरिकी कनेक्शन.... पंजाब में NRI पर जानलेवा अटैक की पूरी कहानी

Advertisement

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से एक Suicide note मिला है. लेडी कॉन्स्टेबल के गले में EarPhone था और सामने मोबाइल रखा हुआ मिला है. इस पूरे मामले को लेकर कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि Suicide note के साथ-साथ सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है.

एसपी ने कहा कि एफएसएल टीम भी जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. लेडी कॉन्स्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस की जांच में जो भी चीजें सामने आएंगी, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement