बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है. मंगलवार को भोजपुर जिले के आरा में आरजेडी विधायक किरण देवी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली गई है.
Enforcement Directorate (ईडी) ने यह छापा अवैध रेत खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मारा है. विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी पूर्व विधायक रह चुके हैं और रेत खनन के कारोबार से जुड़े हुए हैं.
लालू की पार्टी की विधायक के घर ईडी का छापा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में अरुण यादव भी केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं. अवैध रेत खनन मामले में भी ईडी इन दोनों से पूछताछ कर रही है.
किरण देवी भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक हैं. उनके पति अरुण कुमार यादव ने भी संदेश विधानसभा क्षेत्र साल 2015 में विधानसभा चुनाव जीता था. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह जब ईडी के अधिकारी किरण देवी के आवास पर पहुंचे तो विधायक वहां मौजूद नहीं थीं. भोजपुर के अगिआंव में विधायक से जुड़े सभी परिसरों पर भी तलाशी ली गई है.
बता दें कि पिछले साल भी, केंद्रीय जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले और अवैध रेत खनन मामले में भोजपुर में अरुण यादव के परिसरों पर छापेमारी की थी.
अरुण यादव के खिलाफ 16 से ज्यादा FIR दर्ज
अरुण यादव के खिलाफ आरा जिले के पुलिस स्टेशनों में 16 एफआईआर दर्ज हैं और इनमें से कई मामलों में अरुण यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.
इन एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा साल 2021 में अरुण यादव और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था.
अरुण यादव और परिवार के सदस्यों के बयान पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए हैं, अरुण यादव और उनकी फर्म किरण दुर्गा कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के संपत्ति दस्तावेज और बैंक अकाउंट की जानकारी ली गई है.
अब तक की गई जांच में 72 अचल संपत्तियां (मूल्य लगभग 9.90 करोड़ रुपये) जैसे कृषि भूमि, फ्लैट और बिहार के आरा जिले और पटना में आवासीय भूखंड और लगभग 20.5 करोड़ रुपए कैश का पता चला है. ये संपत्तियां 2002-03 से 2021-22 के दौरान अपराध की आय से खरीदी गई है.