scorecardresearch
 

Lalu Yadav Interrogation by ED: लालू से 10 घंटे तक पूछताछ, लैंड फॉर जॉब घोटाले में ED ने कसा शिकंजा

Land for Job Scam: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर ईडी का शिकंजा कसते जा रहा है. लैंड फॉर जॉब मामले में सोमवार को ED ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान RJD समेत लालू की बेटियां मीसा और रोहिणी लगातार सोशल मीडिया पर बीजेपी को निशाना बनाती रहीं.

Advertisement
X
पूछताछ के बाद ED के पटना स्थित दफ्तर से निकलते लालू प्रसाद यादव. (फोटो: RJD सोशल मीडिया)
पूछताछ के बाद ED के पटना स्थित दफ्तर से निकलते लालू प्रसाद यादव. (फोटो: RJD सोशल मीडिया)

लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) घिरते दिख रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की है. ED ने लालू को सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटना में स्थित क्षेत्रीय दफ्तर बुलाया और पूछताछ के बाद रात करीब 9 बजे जाने दिया. पहले ही RJD बिहार सरकार से बाहर हो चुकी है और अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू प्रसाद पर कसते ED के शिकंजे ने राजद और लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Advertisement

लालू यादव के खिलाफ जारी एक्शन के बाद पार्टी ने ED दफ्तर से निकलते लालू का Video सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा,' जिस तरह वृत्रासुर के वध के लिए देवराज इंद्र का वज्र दधीचि ऋषि की हड्डियों से बना, उसी प्रकार RJD कार्यकर्ताओं का चट्टानी दृढ़ संकल्प भी लालू प्रसाद यादव की BJP-RSS के आगे नहीं झुकने की जिद से ताकत और प्रेरणा पाकर बना है! झुकना और पलटी मारना लालूवादियों के DNA में नहीं!'

बीमार आदमी को अरेस्ट करके क्या मिलेगा: मीसा

जब लालू को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उनकी बेटी और राजद सांसद डॉक्टर मीसा भारती का बयान आया था. उन्होंने कहा था,'वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना पड़ता है. हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं. ईडी का कोई अधिकारी नहीं है. बोलने के लिए तैयार हूं... चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे. यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?' इतना ही नहीं मीसा लालू यादव के लिए खाना लेकर ईडी दफ्तर भी पहुंची थीं.

Advertisement

मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है CBI

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है.

एक दिन पहले ही नीतीश ने छोड़ा साथ

लालू प्रसाद यावद से हुई पूछताछ से एक दिन पहले (28 जनवरी) ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ा है. नीतीश अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर नई सरकार बना चुके हैं और नौवीं बार सूबे के सीएम बन गए हैं. सरकार से बाहर होने के सदमे से ही RJD पूरी तरह उबर नहीं पाई है और अब ED की पूछताछ ने पार्टी को मुश्किलों में डाल दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement