scorecardresearch
 

20 करोड़ की मांग, खान सर के छात्र के नाम से लेटर और... डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में हुआ ये खुलासा

बेगूसराय में एक डॉक्टर से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि जिस शख्श के नाम से लेटर भेजकर रंगदारी मांगी गई थी वो बिहार के चर्चित खान सर की कोचिंग का छात्र है. मगर, लेटर और छात्र की राइटिंग मैच नहीं हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

बिहार के बेगूसराय में एक डॉक्टर से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सुर्खियों में है. इस केस में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. ये बात सामने आई है कि जिस शख्श के नाम से लेटर भेजकर रंगदारी मांगी गई थी वो बिहार के चर्चित खान सर की कोचिंग का छात्र है. पुलिस ने उसे हिरासत लिया है और पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

शुरुआती जांच में पुलिस को रंगदारी मांगने का मामला संदिग्ध लग रहा है. साथ ही इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि फंसाने की साजिश हो सकती है. दरअसल, डॉक्टर को पिछले रविवार कॉल करके गाली-गलौज किया गया था. फिर 21 दिसंबर को लेटर भेजकर 20 करोड़ रंगदारी मांगी गई थी.

'कॉल करने वाले शख्स की बेटी का डॉक्टर के पास हुआ था इलाज'

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कॉल करने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि रविवार को जिस व्यक्ति ने कॉल की थी, उसकी बेटी का इलाज डॉ. रूपेश कुमार के यहां कराया गया था. मगर, वहां वो ठीक नहीं हुई थी.

'बमबम कुमार पटना में खान सर की कोचिंग में पढ़ता है'

इसके बाद पटना में भी इलाज कराया गया था. इसके बावजूद बच्ची की मौत हो गई थी. इसी से नाराज होकर उसने कॉल कर गाली गलौज किया था. इसके साथ ही पुलिस ने जिसके नाम से लेटर भेजा गया था, उस बमबम कुमार को भी हिरासत में लिया है. उससे जानकारी मिली कि बमबम कुमार 17 साल उम्र का छात्र है. वो पटना में खान सर की कोचिंग में पढ़ता है. 

Advertisement

'लेटर और बमबम कुमार की राइटिंग मैच नहीं हुई है'

मगर, लेटर और बमबम कुमार की राइटिंग मैच नहीं हुई है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि बमबम कुमार का उसका गांव के एक व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा चल रहा था. हो सकता है कि बमबम और उसके परिवार को फंसाने के लिए लेटर लिखकर रंगदारी मांगी गई हो. इसके पीछे ये भी वजह है कि लेटर में बमबम के अलावा उसके परिवार के सदस्यों के नाम हैं. 

शुरुआती जांच में पुलिस को रंगदारी मांगने का पूरा संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल, पुलिस बमबम कुमार सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कॉल करने वाले को फिलहाल पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. अब बमबम के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement