scorecardresearch
 

दरभंगा में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर हुआ फरार, CCTV के जरिए आरोपी को ढूंढने में लगी पुलिस

दरभंगा से लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी दारोगा ने एक युवक से बुलेट लूट ली और फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement
X
फर्जी दारोगा बुलेट लूटकर हुआ फरार
फर्जी दारोगा बुलेट लूटकर हुआ फरार

बिहार के दरभंगा से लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहन बुलेट लूट ली. पीड़ित ने इस घटना की शिकायत यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज कराई है.  SDPO अमित कुमार खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. लूट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़ित अमर यादव ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो अपने स्टाफ केशव यादव के साथ बुलेट पर किसी काम से जा रहे थे. यूनिवर्सिटी थाना इलाके के बाघ मोड़ के पास थोड़ा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था. तभी वर्दी पहने एक शख्स आया और उसने खुद को दारोगा उदय पासवान बताया और बुलेट की चाबी निकाल कर कागज दिखाने को कहा. अमर यादव ने सभी कागज दारोगा को दिखाए लेकिन उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. इस पर अमर यादव ने दारोगा से कहा कि वो घर जाकर अपना लाइसेंस ले आता है. 

नकली दारोगा बुलेट लूटकर हुआ फरार

दारोगा ने अमर के साथी केशव यादव से कहा कि तुम मेरे साथ थाने चलो, कुछ दूर चलने के बाद आरोपी ने बुलेट को एक दवा की दुकान पर रोका और केशव से कहा कि डायल 112 की गाड़ी आ रही है तुम उनके साथ थाने पहुंचो. फर्जी दारोगा केशव को धोखा देकर फरार हो गया. काफी देर इंतजार करने के बाद आरोपी दारोगा थाने नहीं पहुंचा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. फिर इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में कराई गई. 

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया केस 

मौके पर पहुंचकर असली पुलिस ने CCTV चेक किए तो नकली दारोगा का चेहरा पुलिस को नजर आया. आरोपी की पुलिस वर्दी पर दो- दो स्टार भी लगे हैं. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement