scorecardresearch
 

Bihar: कोर्ट के फैसले से पहले किसान की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में रची गई साजिश

बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी वार्ड नंबर-5 में 70 वर्षीय किसान सुरेश महतो की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने खिड़की से गोली मारकर उन्हें सोते समय निशाना बनाया. यह घटना उस समय हुई जब जमीन विवाद का मामला 1997 से कोर्ट में लंबित था और 17 जनवरी 2025 को फैसले की तारीख तय थी.

Advertisement
X
 परिजनों में मचा कोहराम.
परिजनों में मचा कोहराम.

बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद में कोर्ट का फैसला आने से पहले ही बदमाशों ने घर में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद का मामला 1997 से कोर्ट में चल रहा था और 17 जनवरी 2025 को कोर्ट का फैसला आना था. लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी वार्ड नंबर 5 की है. यहां 70 वर्षीय किसान सुरेश महतो की हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में किसान की हत्या की गई है. 

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: महिला की संदिग्ध मौत, फंदे से लटकता मिला शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

परिजनों के मुताबिक, सुरेश महतो अपने घर में रोज की तरह रात में सो रहे थे. रात करीब 12:30 बजे बदमाशों ने घर की खिड़की से गोली चला दी. गोली लगने की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. गंभीर रूप से घायल सुरेश महतो को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि पड़ोसी रामचंद्र महतो से चार कट्ठा जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. यह मामला 1997 से कोर्ट में है. इसका फैसला 17 जनवरी को आना था. उन लोगों ने धमकी दी थी कि वे उसे जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे और फैसला आने से पहले ही उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी मनीष ने बताया कि किसान की हत्या मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. परिजनों ने कहा है कि वे जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में टाइटल सूट दाखिल करेंगे, जिसमें कोर्ट का फैसला आना था. लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई. बदमाशों ने सोते समय खिड़की से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement