बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पत्नी और बेटा-बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. ईट और डंडे के हमले से बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के पाना छपरा गांव की है. यहां का रहने वाला शिव नारायण सिंह ने अपने दो बच्चों और पत्नी पर ईट और डंडे से हमला कर दिया. इसमे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा और पत्नी को गंभीड़ हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोतीपुर थाने की पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: युवक को कई लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज
'नशे के लिए रुपये न देने पर बच्चों को पीटा'
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. वहीं, मृतक के नाना संजीव कुमार ने बताया कि उनका दामाद नशेड़ी है. वह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को मारता है. शनिवार को दामाद बेटी से नशा करने के लिए रुपये मांगा था. मगर, बेटी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इससे वह नाराज होकर 8 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला और ज्वेलरी लेकर भाग गया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया की घटना की सूचना मिलते एफएसएल टीम के साथ मौके पर जाकर छानबीन किया गया है. आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जांच में पता चला है कि शिव नारायण सिंह ने अपने बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है. वहीं घायल को इलाज के लिए SKMCH भेजा गया है. प्रथम दृष्ट्या में लगता है कि पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.