scorecardresearch
 

बेटी की लाश को बेडरूम में गाड़ा और सो गया पिता, शव गलाने के लिए डाला 4 किलो नमक

बिहार के मोतिहारी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. गुस्साए शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और उसे बेडरूम में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. इसके बाद कातिल उसी कमरे में रात भर सोता रहा और सुबह उठकर घर से फरार हो गया. मृतक बच्ची के भाई ने पुलिस के सामने इस हत्या की पोल खोल दी.

Advertisement
X
पिता ने बेटी की हत्या कर शव को बेडरूम में गाड़ा
पिता ने बेटी की हत्या कर शव को बेडरूम में गाड़ा

बिहार के मोतिहारी में हत्या की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक सनकी पिता ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और शव को बेडरूम में ही दफ्न कर आराम से सोता रहा. बेटी की लाश जल्दी गल जाए इसके लिए हत्यारे पिता ने गड्ढे में चार किलो नमक भी डाल दिया था.

Advertisement

हत्या की ये वारदात पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव में हुई है. दरअसल भगवान दास नाम के शख्स के घर उसके शराब पीने को लेकर घरेलू विवाद हो गया था. झगड़े के बाद पति से बचने के लिए पत्नी पड़ोसी के घर चली गई. इसके बाद शराब पीने को लेकर आरोपी भगवान दास का अपनी बेटी रानी से भी झगड़ा होने लगा. इससे गुस्साए आरोपी ने हैवानियत की सभी हदें पार कर गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी और शव को अपने बेडरूम में ही गड्ढे में दफ्न कर दिया.

नमक डालकर शव को गलाने की कोशिश

आरोपी पिता ने गड्ढे में चार किलो नमक भी डाल दिया ताकि लाश जल्दी गल जाए और इसके बाद रात भर उसी रूम में सोया और सुबह फरार हो गया. बेटी की हत्या गले मे फंदा डालकर की गई थी.

Advertisement

मृतक रानी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने शराबी पिता को शराब पीने से रोकती थी और जब उसका शराबी बाप शराब पीकर उसकी मां के साथ मारपीट कर रहा था तो उसने इसका विरोध किया था. हत्या की ये वारदात शनिवार को हुई थी. 

जब सुबह महिला घर लौटी तो अपनी बेटी को ढूंढने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी जब रानी नहीं मिली तो थक हारकर उसकी बेचैन मां रामगढ़वा थाने पहुंची. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने इस मामले की जांच शुरू की तो मृतक रानी के मासूम भाई ने इस हत्याकांड का खुलासा किया.

बेटे ने खोली कातिल पिता की पोल

उस मासूम ने हत्या की उस पूरी वारदात की जानकारी थानाध्यक्ष को दी जिसे उसने अपनी आंखों से देखा था. मासूम ने कहा कि मेरे पिता ने ही बहन का खून किया है. बच्चे के बयान पर थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने जब रूम की खुदाई करवाई तो लड़की का शव वहां से बरामद हुआ और सनकी पिता की पोल खुल गई. उसके बाद रामगढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके एक अन्य चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और हत्यारे पिता की खोज में जुट गई है.

कातिल पिता को ढूंढ रही पुलिस

वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए मोतिहारी एसपी ने कहा कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ये घटना घटित हुई है. एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की का शव कब्र से निकालकर बरामद कर लिया है और इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement