बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी से इनकार करने पर 14 साल की लड़की का रेप के बाद हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. अब इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी संजय राय के घर पर कुर्की और बुलडोजर की कार्रवाई की है. वहीं, पुलिस की तीन विशेष टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
मामला पारू थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ बदमाश 11 अगस्त को एक घर में घुस गए. उस समय घर में 14 साल की लड़की ही मौजूद थी. उसके माता-पिता मजदूरी करने गए थे. बदमाशों ने लड़की को किडनैप कर लिया और उसके साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी. फिर शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर पहले संदिग्ध मिथिलेश कुमार को अरेस्ट किया गया है. उसने 14 साल की लड़की के अपहरण और हत्या के बाद मुख्य संदिग्ध संजय राय को गिरफ्तारी से बचाने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें- बिहारः मुजफ्फरपुर में अपहरण कर दलित लड़की की हत्या... पुलिस ने पहले संदिग्ध को किया गिरफ्तार
तीन बच्चों के पिता है मुख्य आरोपी
जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी संजय राय शादीशुदा है. वह तीन बच्चों के पिता हैं. उसके बच्चे मृतक लड़की से बड़े हैं. करीब 45 वर्षीय संजय यादव लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था. यह बात परिवार को मंजूर नहीं थी. वह पूरे परिवार को सबक सिखाने की धमकी भी दे रहा था. सोमवार की सुबह नाबालिग का शव लालू छपरा चौर में मिला और तब से आरोपी फरार है.
बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे
शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर एसडीपीओ कुमार चंदन ने संजय राय के घर पर नोटिस चिपकाया था. एसडीपीओ ने यह भी घोषणा की थी कि अगर शनिवार दोपहर 12 बजे तक आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. शनिवार दोपहर 12 बजे तक संजय राय ने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और जब्ती और बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
मामले में एसएसपी ने कही ये बात
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को पारू थाना में रेप औप हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले के मुख्य आरोपी संजय राय के खिलाफ कल हमें माननीय न्यायालय से नोटिस, वारंट और कुर्की का आदेश प्राप्त हुआ था. कल आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया गया. सरेंडर के लिए आज दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी ने दोपहर 12 बजे तक सरेंडर नहीं किया. इसीलिए कुर्की और बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर पुलिस की 3 टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.