बिहार के आरा सदर अस्पताल में शुक्रवार को अस्पताल परिसर में सीएस (सिविल सर्जन) कार्यालय के कर्मचारी और एक्स-रे (X-rays) विभाग के कर्मियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल, घटना की शुरुआत एक एक्स-रे कराने को लेकर हुए विवाद से हुई. एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ऋतिक ने बताया कि एक दिन पहले सीएस कार्यालय के कर्मचारी सत्यप्रकाश किसी मरीज का एक्स-रे जल्द करने की बात कह रहे थे. चूंकि पहले से कई मरीज लाइन में थे, इसलिए उन्हें थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया. इस पर सत्यप्रकाश नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे.
ये भी पढ़ें- Bihar: आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
इसके बाद शुक्रवार को सत्यप्रकाश 20-25 लोगों के साथ एक्स-रे रूम में घुस आए और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. घटना के दौरान एक्स-रे मशीन में भी तोड़फोड़ की गई. इससे अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए. पूरा अस्पताल परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
पुलिस पहुंचने तक मामला हुआ शांत
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक माहौल काफी हद तक शांत हो चुका था. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पीड़ित कर्मचारियों द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन देने की बात कही जा रही है.
देखें वीडियो...
पीड़ित एक्स-रे स्टाफ की प्रतिक्रिया
घटना के बाद एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ऋतिक ने कहा, सीएस ऑफिस के स्टाफ ने पहले गाली-गलौज की और फिर बाहर से कई लोगों को बुलाकर हम पर हमला कर दिया. हमें बुरी तरह पीटा गया और एक्स-रे मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमने इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देने का फैसला किया है.
सिविल सर्जन ने क्या कहा?
मामले पर भोजपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि यह घटना गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है. दोनों पक्षों से आवेदन लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.