बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. मोकामा गैंगवार और फायरिंग मामले को लेकर अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने आज (24 जनवरी) पटना के बाढ़ में अदालत के सामने सरेंडर कर दिया. इस मामले में उनके प्रतिद्वंद्वी और गैंगस्टर सोनू ने आज सुबह ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.
अनंत सिंह के सरेंडर के बाद आज तक ने उनसे बात की. अनंत सिंह से पूछा गया कि आपको अदालत ने जेल भेज दिया है तो इस पर पूर्व विधायक ने जेल जाने के लिए पुलिस वैन में बैठते हुए कहा कि वह हमेशा से नियमों का पालन करते आए हैं. क्योंकि नियम किसी व्यक्ति विशेष के न होकर सरकार के होते हैं और नियमों का पालन करना ही होता है.
सभी नियमों का करते हैं पालन
सरेंडर और जेल भेजे जाने को लेकर अनंत सिंह ने कहा,'हम पर FIR की गई थी इसलिए हमने सरेंडर कर दिया. अब जेल जा रहे हैं. जो नियम है, हम उन सभी नियमों का पालन करते हैं. अदालत ने जेल भेजा है इसलिए अब जेल जा रहे हैं.'
मामले में तीन FIR की गई थी दर्ज
बता दें कि बिहार के मोकामा में 22 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.
अनंत सिंह पर भी हुआ है केस
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है. फायरिंग को लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया था कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए.
सोनू-मोनू के खिलाफ भी FIR
एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू-मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है.