scorecardresearch
 

बिहार के सासाराम में आग का तांडव... गेहूं के खेत में उठे शोले, देखते ही देखते खाक हो गई सैकड़ों बीघा फसल

बिहार के सासाराम (Sasaram) में गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों की 100 बीघा से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक कई गांवों की फसल राख हो चुकी थी.

Advertisement
X
गेहूं के खेत में लगी आग.
गेहूं के खेत में लगी आग.

बिहार के सासाराम (Sasaram) में गेहूं के खेत में आग लगने से लाखों रुपये की फसल जलकर स्वाहा हो गई. आग का चपेट में काराकाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर, बारना, डिहरा, मुंजी, मुरारपुर, बडीहा सहित आधा दर्जन गांव के खेत आ गए. अभी तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी है. घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं.

Advertisement

घटना को लेकर लोगों का कहना है कि गेहूं के खेत में आग से लाखों का नुकसान हो चुका है. 6 गांवों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. हवा तेज होने से आशंका है कि कोई चिंगारी उड़कर पहुंच गई हो, जिससे फसल में आग लगी.

बिहार के सासाराम में गेहूं के खेत में लगी आग, देखते ही देखते खाक हो गई सैकड़ों बीघा फसल

खेत के मालिकों ने बताया कि उनका लाखों का नुकसान हो गया है. गेहूं की करीब सैकड़ों बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई. छह गांवों के खेत आसपास हैं. दोपहर के समय किसान तेजपाल के खेत से अचानक धुआं उठा. लोग वहां पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं. आग देख लोगों ने शोर मचा दिया. आग ने नासिर के खेत को भी चपेट में ले लिया. उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी जलने लगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 500 एकड़ में फैली खड़ी फसल जलकर हुई राख

खेत मालिकों ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में ट्रैक्टर से खेत में जुताई कर बाकी फसल को बचाया. सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी. फायर कर्मचारी गाड़ी लेकर पहुंच गए. काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों का रो रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सब आग के हवाले हो गया. सरकार कुछ हम लोगों को उचित मुआवजा दे, नहीं तो हम लोग भूखे मर जाएंगे.

रोहतास जिले के काराकाट इलाके में आग से आधा दर्जन गांवों के खेत में लगे गेहूं की फसल जल गई. मुरारपुर, मोहनपुर, डिहरा, दुआरी, बडीहा, अधौरा आदि गांवों के खेत में देखते ही देखते आग फैल गई. इसमें गेहूं-चना की फसल के अलावा पुआल की ढेर भी जल गया.  बड़े छोटे चार दमकल वाहन पहुंचे.

Live TV

Advertisement
Advertisement