बिहार के खगड़िया में बीते शुक्रवार की रात रूह कपाने वाली घटना हुई है. चौथम और बेलदौर थाना सीमा क्षेत्र के डुमरी पुल के पास NH -107 पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई जिसमें एक शख्स जिंदा जल गया. मौक पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं इस दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार दंपति घायल हुआ है. घायल पति और पत्नी को आनन फानन में चौथम PHC लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
वहीं हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. NH 107 पर वाहनों का परिचालन कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित हो गया. हालांकि स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद हालत सामान्य हुए.
बताया जाता है कि विपरीत दिशा से दोनों बाइक आ रही थी. इसी दौरान दोनों बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक एक बाइक पर सिर्फ युवक था जबकि दूसरे पर पवन पंडित और उनकी पत्नी रेशम देवी सवार थी.
पति-पत्नी अपने घर बेलदौर नगर पंचायत से बाइक पर सवार होकर झीकटिया जा रहा थे. इसी दौरान घटना का शिकार हो गए. हालांकि जख्मी पति और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना को लेकर चश्मदीद राजीव कुमार ने कहा, दो बाइक के बीच टक्कर हुई जिसके बाद दोनों में भीषण आग लग गई. एक युवक की आग में झुलसकर मौत हो गई.