scorecardresearch
 

आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन में लगी आग... यात्रियों में मची अफरातफरी

आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही सीतामढ़ी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में गौतम स्थान स्टेशन के पास अचानक आग लग गई. आनन-फानन में ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका गया. इसके बाद रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. यह घटना बलिया-छपरा रेलखंड पर हुई.

Advertisement
X
29 मिनट तक छपरा जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन.
29 मिनट तक छपरा जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन.

नई दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 04022 (Sitamarhi Garib Rath Special) में गौतम स्थान स्टेशन के पास अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका गया. इसके बाद रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया.

Advertisement

इस दौरान ट्रेन की कई बोगियों के यात्री स्टेशन पर उतर गए. ट्रेन की बोगी में लगी आग को बुझाकर उसे छपरा जंक्शन भेजा गया. ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचने के बाद आरपीएफ और विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की. इस दौरान ट्रेन करीब 29 मिनट तक छपरा जंक्शन पर खड़ी रही. यह घटना बलिया-छपरा रेलखंड पर हुई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियों में लगी आग, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, Video

मामले में आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर ने कही ये बात

छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 04022 में गौतम स्थान के पास दो कोच जी-2 और जी-3 के बीच सर्किट बोर्ड में किसी तकनीकी कारण से आग लग गई. जिसे रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से बुझा दिया. आग लगने की घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी. प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लखीसराय में ट्रेन की बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Live TV

Advertisement
Advertisement