scorecardresearch
 

लखीसराय में ट्रेन की बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

लखीसराय में किउल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन में अचानक लगी आग
रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन में अचानक लगी आग

बिहार के लखीसराय में किउल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे ट्रेन की कई बोगियों को चपेट में ले लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर कई दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग किसी वजह से लगी इसका अबतक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह जा रही मेमू किउल फ्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी. ट्रेन में कुछ यात्री बैठे हुए थे उन्होंने कुछ धुआं उठते हुए देखा और वो नीचे उतर गए और कुछ देर बाद ट्रेन से आग की लपटें उठने लगीं. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement