बिहार के लखीसराय में किउल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे ट्रेन की कई बोगियों को चपेट में ले लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर कई दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग किसी वजह से लगी इसका अबतक पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि पटना से जसीडीह जा रही मेमू किउल फ्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी. ट्रेन में कुछ यात्री बैठे हुए थे उन्होंने कुछ धुआं उठते हुए देखा और वो नीचे उतर गए और कुछ देर बाद ट्रेन से आग की लपटें उठने लगीं. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH | Lakhisarai, Bihar: Fire breaks out in the coaches of a Patna-Jharkhand passenger train. Efforts are underway to douse off the fire. Details are awaited. pic.twitter.com/GMg3SRMyTP
— ANI (@ANI) June 6, 2024