बिहार के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर स्थित नए ओवरब्रिज पर मंगलवार को तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में बाप-बेटी शामिल हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं.
सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस और भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश जारी है. इस गोलीकांड से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई है.
यह भी पढ़ें: पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की हत्या, चेंबर में बैठीं सुरभि राज को अस्पताल में घुसकर मारी ताबड़तोड़ गोलियां