बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई. कारोबारी के सीने में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर से 50 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जब वह रविवार की रात अपने भाई के घर से लौट रहे थे.
यह घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के काशी नगर दामोदरपुर इलाके की है. यहां के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर शशि भूषण कुमार उर्फ छोटे श्रीवास्तव को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद वहां लोग इकट्ठे हो गए, जिसके बाद अज्ञात अपराधी भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है. हालांकि अबतक गोलीबारी के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है.
प्रॉपर्टी डीलर के बड़े भाई ने बताया कि जब गोली की आवाज सुनाई दी तो हम लोग घर से बाहर निकले. हमने देखा कि घर से 50 मीटर की दूरी पर मेरे भाई गिरे हुए हैं. उसके बाद हम लोग इनको गाड़ी से सीधे अस्पताल लेकर आए. मेरे भाई का जमीन का कारोबार और पैसा का लेन-देन करते हैं.
इस मामले में पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घायल के परिजनों और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि किसी ने प्रॉपर्टी डीलर के सीने में गोली मारी है. पुलिस की एक टीम गई हुई है. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. हम जमीन कारोबार समेत अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रहे हैं. वो जमीन का कारोबार करते थे और भी अपना कुछ करते हैं.