scorecardresearch
 

बेगूसराय: बाइक को क्षतिग्रस्त करने से मना करने पर युवक ने मौसेरे भाई और मौसी पर की फायरिंग, दोनों अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय के चाणक्य नगर मोहल्ले में बाइक क्षतिग्रस्त करने से मना करने पर एक शख्स ने अपने मौसेरे भाई और मौसी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से बेटा घायल हुआ और मां के चेहरे पर बारूद से चोट आई. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के बेगूसराय जिले के चाणक्य नगर मोहल्ले में एक बाइक को क्षतिग्रस्त करने से मना करने पर युवक ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक महिला और उसका बेटा घायल हो गया. यह वारदात नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चाणक्य नगर मोहल्ले में बीती रात करीब 11 बजे हुई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

घायलों की पहचान आशीष कुमार और उनकी मां बिंदु देवी के रूप में हुई है. आशीष खगड़िया जिले के महेश खूंट गांव के रहने वाले हैं और पिछले तीन वर्षों से चाणक्य नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. आशीष का मौसेरा भाई आरोपी अमित कुमार भी इसी मकान में किराए पर रहता है.

फायरिंग में मां और बेटा घायल 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अमित कुमार का किसी अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसमें उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी. जब आशीष कुमार ने उसे झगड़ा न करने की सलाह दी, तो अमित को यह बात नागवार गुजरी. नाराज अमित ने देर रात गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की और फायरिंग कर दी.

इस फायरिंग में गोली आशीष की गर्दन को छूते हुए निकल गई, जबकि बारूद उनकी मां बिंदु देवी के चेहरे पर लग गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement