बिहार की बेगूसराय पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच बाइक चोरों को चार चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इसमें एक बाइक पंजाब नंबर की है, जो बनारस से चोरी की गई थी. बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए बकरी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन एसपी मनीष द्वारा किया गया था. मुखबिरों की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस का कहना है कि इलाके में कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था.
डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के बनारस और बखरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से बाइक चुराईं थी. गिरफ्तार बाइक चोरों की पहचान खगड़िया जिले के गोलू कुमार, बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सूरज कुमार, अर्जुन महतो, गौरव कुमार और अंकित कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी चोरी की बाइकों को 10 से 12 हजार रुपये में शराब माफिया को बेच देते थे.
पुलिस ने पांच बाइक चोरों को पकड़ा
इसके अलावा डीएसपी ने बताया कि आरोपी सूरज कुमार पहले भी हथियार लहराने के मामले में जेल जा चुका है. गिरोह के सभी सदस्य आपस में एक दूसरे से बातचीत कर टारगेट तय कर अलग-अलग इलाकों से बाइक की चोरी करते थे और फिर उसे बेच देते थे.
चोरी की चार बाइकों को पुलिस ने बरामद किया
इस गिरोह के द्वारा उत्तर प्रदेश के बनारस से भी एक बाइक की चोरी की गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियों का पता लगाया जा रहा है.