scorecardresearch
 

बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर... डूबने से अब तक पांच लोगों की हुई मौत

नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद बिहार के नदी-नाले उफान पर हैं. कोसी, गंडक और गंगा नदी में बाढ़ के चलते शहर-कस्बे-गांव हर जगह तबाही देखने को मिल रही है. वहीं, दरभंगा जिले के पूर्वी इलाके में आई भीषण बाढ़ के कारण अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़ से हाहाकार.
बिहार में बाढ़ से हाहाकार.

बिहार के दरभंगा जिले के पूर्वी इलाके में आई भीषण बाढ़ के कारण अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिला प्रशासन लगातार एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश करने में जुटा है. इसकी पुष्टि खुद दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने की है.

Advertisement

दरभंगा के डीएम राजीव रोशन ने बताया कि दरभंगा जिले में अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है. सरकार ने एक मृतक के परिवार को सहायता राशि भी दी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कमला और कोशी नदी का पानी लगातार हर दिन एक से डेढ़ फीट कम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा से सहरसा तक कोसी-गंडक का पानी, बिहार में बाढ़ से फसलें बर्बाद, किसानों को नुकसान

दरभंगा के डीएम राजीव रोशन.
दरभंगा के डीएम राजीव रोशन.

'सरकार की ओर से राहत और मदद मुहैया कराई जा रही है'

राजीव रोशन ने आगे बताया कि ऐसे में अब बाढ़ का पानी भी ज्यादातर घरों से निकल चुका है. कुछ बाढ़ पीड़ित अपने घरों की ओर भी जा रहे हैं, जिनके गांव और घर अभी भी बाढ़ में डूबे हुए हैं, वे अभी भी ऊंचे स्थानों पर हैं. सरकार की ओर से उन्हें हर तरह की राहत और मदद मुहैया कराई जा रही है. 

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने बताया कि दरभंगा शहर से होकर गुजरने वाली बागमती नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है. यह पानी सीतामढ़ी की ओर से आ रहा है, लेकिन पानी बढ़ने की गति काफी कम है. ऐसे में दरभंगा शहर पर अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. इसके बावजूद प्रशासन बागमती नदी के जल प्रवाह पर कड़ी नजर रखे हुए है. स्थिति के अनुसार काम किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement