scorecardresearch
 

बिहार के नवादा में यात्री बस से 324 बोतल विदेशी शराब बरामद, 4 गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नवादा पुलिस ने यात्री बस से 324 बोतल विदेशी शराब बरामद की. कोलकाता से आ रही बस की छत पर बोरों में छिपाकर शराब लाई जा रही थी. पुलिस ने चालक, उपचालक, खलासी और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जब्त शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement
X
नवादा पुलिस कार्रवाई.
नवादा पुलिस कार्रवाई.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. तस्कर शराब की खेप लाने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे नाकाम हो जाते हैं. इसी कड़ी में नवादा जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर एक यात्री बस से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने बस की छत पर रखे बोरे में छिपाकर लाई जा रही 24 कार्टन विदेशी शराब जब्त की, जिसमें कुल 324 बोतल शराब थी. इस मामले में पुलिस ने बस चालक, उपचालक, खलासी और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से बिहार आ रही अर्चना नामक यात्री बस में शराब की बड़ी खेप छिपाकर लाई जा रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली समेकित जांच चौकी पर इस बस को रोका और तलाशी ली. इस दौरान बस की छत पर रखे बोरों में छिपाकर रखी गई व्हिस्की की 24 पेटियां बरामद हुईं. जब्त शराब की कुल मात्रा 216 लीटर बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार: नवादा में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी चोटिल

गिरफ्तार हुए तस्कर

शराब की इस तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बस चालक मो. अरमान (भदौनी मोहल्ला, नवादा), उपचालक मो. इस्लाम (मरूई गांव, रोह थाना क्षेत्र), खलासी मो. नौशाद (भदौनी मोहल्ला, नवादा) और शराब तस्कर मो. इबरार आलम (गोंदापुर मोहल्ला, नवादा) शामिल हैं. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि कोलकाता के बाबू घाट से शराब की यह खेप लोड की गई थी और इसे नवादा जिले के माखर गांव में डिलीवर किया जाना था.

Advertisement

क्या कहा अधिकारियों ने?

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए समेकित जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच की जाती है. इसी के तहत बस की तलाशी ली गई और यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बिहार में शराबबंदी के बावजूद झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल जैसे इलाकों से अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस की मुस्तैदी से आए दिन बड़ी खेप पकड़ी जा रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि तस्कर कितनी शातिर चालें चल रहे हैं. नवादा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी और शराब माफियाओं पर लगातार नकेल कसी जाएगी.

(रिपोर्ट- सुमित भगत).
Live TV

Advertisement
Advertisement