बिहार के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि वह 'राजनीतिक साजिश का शिकार' हैं और लोग इसका करारा जवाब देंगे. एक दिन पहले उन्हें आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था.
ईडी ने शुक्रवार को बिहार-कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव को उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया. हंस को पटना से गिरफ्तार किया गया तो वहीं गुलाब यादव को एजेंसी ने दिल्ली से हिरासत में लिया और ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को पटना लाया गया.
'मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हो गया'
पटना हवाईअड्डे से बाहर निकलते समय गुलाब यादव ने पत्रकारों से कहा, 'मैं निर्दोष हूं. मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हो गया हूं और लोग इसका करारा जवाब देंगे.' गुलाब यादव को जल्द ही पटना में अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी के अधिकारियों ने फिलहाल इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
1997 बैच के आईएएस अधिकारी हंस ने बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम किया है, जबकि गुलाब यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक हैं. उन्होंने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.
14 सितंबर को दर्ज किया एक और केस
दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बिहार पुलिस की एक एफआईआर से जुड़ा है. बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने इस साल 14 सितंबर को दोनों के खिलाफ एक और मामला भी दर्ज किया है. हंस के खिलाफ ईडी की छापेमारी के पहले दौर के बाद अगस्त में उन्हें राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) में स्थानांतरित कर दिया गया था.
कौन हैं गुलाब यादव?
मधुबनी की झंझारपुर सीट से पूर्व विधायक गुलाब यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में थे. हाल ही में हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें आरजेडी से टिकट नहीं मिला. झंझारपुर सीट गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के हिस्से में चली गई थी. ऐसे में गुलाब यादव बीएसपी के टिकट से चुनावी मैदान में उतर गए थे.
हालांकि, उन्हें चुनावी रण में कामयाबी नहीं हासिल हो सकी. बता दें कि गुलाब यादव सियासत के मजबूत खिलाड़ी माने जाते हैं. उनकी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को समर्थन नहीं मिला तो उन्होंने अपने बूते पर स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी बनवा दिया. अंबिका यादव ने बीजेपी उम्मीदवार को मात दे दी थी. इसके अलावा गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं.