scorecardresearch
 

बेगूसराय: गंडक नदी में चार स्कूली छात्र डूबे, तीन के शव बरामद एक की तलाश जारी

बेगूसराय में चार स्कूली छात्र गंडक नदी में डूब गए. तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं और चौथे की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि स्कूल से घर आने के बाद चारों नदी में नहाने गए थे और गहरे पानी में डूब गए.

Advertisement
X
गंडक नदी में नहाने गए 4 छात्र डूबे
गंडक नदी में नहाने गए 4 छात्र डूबे

बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनका घटना हुई, जहां गंडक नदी में नहाते समय चार स्कूली छात्र डूब गए, जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं और स्थानीय गोताखोरों द्वारा चौथे की तलाश की जा रही है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोग नदी किनारे जमा हो गए. बताया जा रहा है कि गंडक नदी का जल स्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है.

Advertisement

बात दें, पानापुर वार्ड नंबर 3 नवटोल गांव के चार छात्र मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं, छुट्टी के बाद वो अपने घर गए और किताब रखकर चारों स्नान करने गंडक नदी चले गए. नहाते समय वो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. 

गंडक नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत 

बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के पानापुर वार्ड नंबर तीन निवासी बबलू साह का पुत्र अमन कुमार (13), जगदीश साह का पुत्र राकेश कुमार (10), अर्जुन शाह का पुत्र दीपांशु कुमार (12) और फेको साह का पुत्र दिलखुश (12) के रूप में की गई है. डूबने वाले चारों लड़कों की उम्र लगभग दस से तेरह साल के बीच है.

तीन बच्चों के शव बरामद, एक की तलाश जारी

घटना की सूचना पर वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों की तलाश शुरू की गई. फिलहाल तीन बच्चों का शव बरामद किया गया है और एक बच्चे की तलाश की जा रही है. परिजनों का कहना है कि चारों स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से गंडक नदी में स्नान करने गए थे. चारों छात्र पानापुर मध्य विद्यालय में पढ़ते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement