बिहार के बेगूसराय में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 17 साल के नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक संजीवन उनकी पत्नी, एक बेटे और बेटी का कातिल मृतक का अपना ही बेटा निकला. बेटे ने पिता और सौतेली मां के प्रताड़ना से तंग आकर 9 अगस्त की रात डंडे और तेज धारदार हथियार से वार कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया डंडा और तेज धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि अश्विनी ने ही पिता, सौतेली मां, भाई और बहन को आधी रात हथौड़ा, चाकू और डंडे से हमला कर हत्या की थी. जिसमें संजीवन महतो, संजीता देवी और सपना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, मंगलवार को इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई. मृतक संजीवन महतो की पहली पत्नी के 17 वर्षीय पुत्र अश्विन उर्फ भोलू उर्फ अस्मित राज को गिरफ्तार कर लिया है. अश्विन अभी दसवीं क्लास में पढ़ता है.
17 साल के बेटे ने परिवार के 4 सदस्यों को उतारा मौत के घाट
पुलिस को पूछताछ में अश्विन उर्फ भोलू उर्फ अस्मित ने बताया है कि उसने घटना की तैयारी पहले ही कर ली थी. वारदात वाली रात वह अपनी चाची के घर में सोया था. रात में 12 बजे के बाद वो छत के रास्ते से अपने घर में घुसा और लोहे के भारी औजार से हमला करने के बाद सभी को चाकू से गोद दिया. इस दौरान उसके कपड़े पर खून लग गया तो रात में ही उसने कपड़ों और हत्या में प्रयोग किया गया सामान बलान नदी के पास गड्ढे में छुपा दिया और नहाने के बाद फिर से घर आकर में सो गया.
बताया जा रहा है कि पिता ने खाने- पीने और खर्चा देना बंद कर दिया था. तभी से वो चाचा और दादा-दादी के साथ रह रहा था. सौतेली मां अक्सर किसी ना किसी बात पर पिता से उसकी पिटाई करवाती रहती थी. घटना के तीन दिन पहले भी पिता ने बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी वजह से उसे काफी दर्द हो रहा था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया सामान बरामद किया
इस मामले पर एसपी मनीष ने बताया कि अभी तक जांच में अकेले ही पूरे परिवार की हत्या की बात सामने आई है. हत्या में प्रयोग किया हुआ सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.