scorecardresearch
 

Bihar: मिट्टी का टीला गिरने से चार लड़कियों की मौत, एक घायल

बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जब मिट्टी का टीला गिरने से चार लड़कियों की मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब छह लड़कियां कच्चा मकान बनाने के लिए मिट्टी खोद रही थीं. घटना से गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

बिहार के बक्सर जिले में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. मिट्टी का टीला गिरने से चार लड़कियों की मौत हो गई और एक लड़की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से गांव में मातम का माहौल है.

Advertisement

घटना राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव की है. यहां घटना उस वक्त हुई जब छह लड़कियां कच्चा मकान बनाने के लिए मिट्टी खोद रही थीं. इस हादसे में जान गंवाने वाली लड़कियों की पहचान शिवानी कुमारी (6), संजू कुमारी (11), नैनतारा कुमारी (12) और सरिता कुमारी (11) के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य लड़की घायल हो गई है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार', पार्टी की लॉन्चिंग से पहले आजतक से बोले प्रशांत किशोर

प्रत्येक पीड़ित परिवार को मिलेगी 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

घटना से गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है. प्रशासन मृतक परिवारों की हरसंभव मदद कर रहा है. प्रत्येक पीड़ित परिवार को 20000 रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल दी जा रही है. इसके अलावा 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार की बेटी को Google ने दिया 60 लाख का पैकेज, जानिए कौन हैं अलंकृता साक्षी

Live TV

Advertisement
Advertisement