scorecardresearch
 

Bihar: बुजुर्ग दंपतियों और महिलाओं को मौत का डर दिखाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, साधु बनकर करते थे ठगी

मुजफ्फरपुर में साधु बनकर महिलाओं और बुजुर्गों को ठगने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये शातिर बदमाश भोले-भाले लोगों को वास्तु शास्त्र, पितृ दोष एवं परिवार के किसी सदस्य की आकस्मिक मौत हो जाने का डर दिखाकर ठगी को अंजाम देते थे. 

Advertisement
X
साधु बनकर ठगी करने वाले तीन बदमाश अरेस्ट
साधु बनकर ठगी करने वाले तीन बदमाश अरेस्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर में साधु बनकर महिलाओं और बुजुर्गों को ठगने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से साधु की वेशभूषा, कैश और रत्न की तरह दिखने वाले पत्थर बरामद किए. ये शातिर बदमाश भोले-भाले लोगों को वास्तु शास्त्र, पितृ दोष एवं परिवार के किसी सदस्य की आकस्मिक मौत हो जाने का डर दिखाकर ठगी को अंजाम देते थे. 

Advertisement

पुलिस को अप्रैल माह में सदर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति से सोने की चेन, 20 हजार कैश की शिकायत मिली थी. पीड़ित द्वारा पुलिस को बताया गया था कि ग्रह- नक्षत्रों की दशा खराब बताकर उसके साथ ठगी की गई थी.

इसी दौरान पानापुर करियात थाना क्षेत्रा के अन्तर्गत एक घटना सामने आई थी जिसमें वास्तु दोष और घर के किसी सदस्य की मौत का डर दिखाकर मां-बेटी से 70 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी करने का भी एक मामला दर्ज हुआ था. 

साधु बनकर महिलाओं और बुजुर्गों को ठगने वाले तीन बदमाश अरेस्ट

शिकायतें मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद मुख्य सरगना प्रेम कुमार समेत तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपियों की पहचान दरभंगा के रहने वाला प्रेम कुमार, लक्ष्मण लाल देव और नागेंद्र कुमार लाल को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 34,700 कैश, सोने की दो चेन साथ ही ठगी में इस्तेमाल कारने वाले रंग-बिरंगे पत्थर पुलिस ने बरामद किए. 

बदमाशों ने छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और झारखंड में की ठगी 

इस मामले पर सिटी एसपी अवधेश दिक्षित ने बताया कि इन ठगों ने छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और झारखंड समेत कई राज्यों ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement