scorecardresearch
 

पटना जंक्शन के बाहर अफसर बन दिल्ली से आए शख्स से ठगी, 1 लाख रुपया ऐंठकर हुआ फरार

बिहार की राजधानी पटना में दिल्ली से आए एक शख्स से फर्जी अफसर बनकर ठगों ने एक लाख रुपया ऐंठ लिया. दरअसल, लखीसराय के रहने वाला एक व्यक्ति ट्रेन से पटना जंक्शन उतरा.उसके बाद वह जैसे ही बाहर आया. गाड़ी पर सवार कुछ लोगों ने उसे लखीसराय ले जाने की बात कही. उनके झांसे में वह आ गया और उनके साथ जाने को तैयार हो गया. इसी बीच रास्ते में उनसे फर्जी अफसरों ने एक लाख रुपया ठग लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के लखीसराय के दशरथ प्रसाद दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना जंक्शन से बाहर आते ही एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने कहा मैं एक अधिकारी हूं और मैं भी लखीसराय जा रहा हूं. आप भी मेरे साथ चलिए. शातिर ठग के बात में आकर दशरथ प्रसाद उसकी गाड़ी में बैठ गए.  उनके बैग में एक लाख रुपये भी थे. इसकी जानकारी दशरथ प्रसाद ने ठग को दे दी.

Advertisement

बताया जाता है कि जब गाड़ी जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल पहुंची तो ठग ने एक चेकिंग का बहाना बनाकर दशरथ को गाड़ी से उतार दिया और उनका बैग जिसमें एक लाख रुपया और एटीएम था सभी लेकर फरार हो गए. वहीं कुछ देर फर्जी अधिकारी का इंतजार करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद वह फौरन जक्कनपुर थाना पहुंचे. वहां उन्हें कहा गया कि जीआरपी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कीजिये.

जक्कनपुर में दर्ज हुआ मामला
जब वह जीआरपी थाने पहुंचे तो जीआरपी पुलिस ने कहा ये घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है. इसलिए एफआईआर वहीं दर्ज होगी. जीआरपी पुलिस ने दशरथ प्रसाद को जक्कनपुर थाना ले जाकर FIR दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. जक्कनपुर थाना के थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पटना जंक्शन के पास दशरथ प्रसाद को एक ठग ने अधिकारी बताकर ठगी की है. 

Advertisement

जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. घटना पटना जंक्शन के पास हुई और जक्कनपुर के सिपारा पुल के पास पीड़ित ने पैसे लेकर भगाने की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट - सुजीत गुप्ता
Live TV

Advertisement
Advertisement