बिहार (Bihar) में गया जिले के वारिशनगर मोहल्ले में रविवार को क्षेत्र के लोग शबे-ए-बारात की तैयारी को लेकर साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे. इस दौरान अचानक बालू माफियाओं और गांव वालों के बीच झड़प हो गई और बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इतना ही नहींं बालू माफियाओं के द्वारा कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. इस घटना में गांव के तीन लोगों को गोली लगी है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक घाट से बालू माफिया अवैध बालू का खनन करके तेज रफ्तार से घनी आबादी वाले मोहल्ले से गुजरते हैं, लोगों ने इसका विरोध किया और विवाद हो गया. बता दें कि पुलिस को चुनौती देते हुए बालू माफियाओं ने इन इलाको से रास्ता बना लिया है और पुलिस से बचते हुए बालू लोड करके इधर से गुजर जाते हैं.
घटना की सूचना के बाद सीटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन एएसपी पी एन साहू और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फल्गु नदी में जाकर स्थिति का जायजा लिया गया और घाटों को चिन्हित किया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार: गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश, जानें मौसम के तमाम अपडेट
पुलिस ने शुरू की जांच
सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अवैध बालू से लदे तेज ट्रैक्टर के गुजरने को लेकर झड़प और फायरिंग की घटना हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच के जा रही है और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.