बिहार के बोधगया में विदेशी महिला पर्यटकों (tourist) से लूट की घटना के बाद रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास (Royal Thai Consulate General) कोलकाता ने संज्ञान लिया है. दूतावास से गया डीएम को पत्र भेजा गया है रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास कोलकाता से पत्र मिलने के बाद गया एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, 7 मार्च 2024 को विदेशी महिला पर्यटक बोधगया के महाबोधि मंदिर के पास सड़क पर घूम रही थी. उसी दौरान कुछ बदमाशों ने महिला पर्यटक से दौड़कर उसका पर्स छीन लिया था और मौके से भाग गए थे. इसके अलावा थाईलैंड की महिला पर्यटक के साथ भी कुछ बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. 7 मार्च को विदेशी महिला के साथ हुई लूट की घटना के CCTV फुटेज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: हर टूरिस्ट रोज पैदा कर रहा साढ़े 3 किलो कचरा, मालदीव बना रहा इसे दुनिया के लिए खतरा!
इस मामले की शिकायत दोनों महिला टूरिस्ट्स ने स्थानीय थाने में दर्ज नहीं कराई. दोनों ने बोधगया से जाने के बाद घटना की जानकारी दूतावास को दी. इसके बाद रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास कोलकाता से गया जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया. पत्र आने के बाद गया एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना को लेकर बोधगया के एसडीपीओ ने क्या कहा?
बोधगया एसडीपीओ सौरव जसवाल ने बताया कि 7 मार्च को बोधगया थाना क्षेत्र के वाटपा मोनेस्ट्री के पास एक विदेशी महिला से उनका सामान छीनने की घटना हुई थी. इस महिला को अगले दिन जाना था, इसलिए घटना की सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी गई. फिर 10 मार्च 2024 को भी एक विदेशी महिला के साथ इसी तरह की घटना का प्रयास हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ की. आस पास लगे CCTV की जांच की. फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.