scorecardresearch
 

झाड़ू लगाते-लगाते बहू के कमरे में पहुंची सास, बिस्तर पर सो रहा था बहू का प्रेमी, देखते ही मचाया शोर, फिर...

Bihar News: बिहार के गया जिले में एक महिला अपने घर के आंगन में झाड़ू लगाते हुए बहू के कमरे में पहुंच गई. इस दौरान उसने देखा कि कोई युवक बहू के बिस्तर पर सो रहा है. युवक बहू का प्रेमी था. यह देखते ही सास ने शोर मचाना शुरू कर दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद दो बच्चों की मां की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया गया.

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में मिली बहू. (Representational image)
बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में मिली बहू. (Representational image)

बिहार के गया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला की शादी उसके ससुरालीजनों ने महिला के प्रेमी से करा दी. महिला के दो बच्चे हैं. उसका अफेयर एक युवक से चल रहा था. महिला और उसका प्रेमी कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे. इसके बाद ससुरालीजनों ने शादी कराने का फैसला कर लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के सेवतर गांव में अपनी ससुराल में रहने वाली महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली. महिला के दो बच्चे हैं. उसके ससुराल वालों ने उसकी शादी उसके उसी प्रेमी से करा दी. इस दौरान ससुरालियों ने महिला के मायको वालों को भी बुलाया. सभी की मौजूदगी में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई. 

यह भी पढ़ें: पति ने लोगों के सामने पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, बोला- दोनों बच्चों की परवरिश खुद करूंगा

दरअसल, महिला की सास घर के आंगन में झाड़ू लगाते हुए अपनी बहू के कमरे तक पहुंच गई. इस दौरान सास ने देखा कि बहू के कमरे में कोई अनजान युवक भी सो रहा है. यह देख महिला की सास ने शोर करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर घर के लोग तुरंत मौके पर आ गए. इसके बाद युवक की नींद खुल गई और वह उठकर बैठ गया.

Advertisement

महिला के मायकेवालों और प्रेमी के परिजनों को बुलाया

वहीं महिला की सास व अन्य लोगों ने महिला से पूछताछ की. इस पर महिला ने बताया कि युवक उसका प्रेमी है. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद महिला के ससुरालीजनों ने फैसला किया कि महिला की शादी उसके प्रेमी से ही करा देंगे. महिला के ससुरालीजनों ने बहू के मायकेवालों को बुलाया और बहू के प्रेमी के परिजनों को भी बुला लिया.

इसके बाद गांव के मंदिर में ले जाकर सभी की मौजूदगी में महिला और उसके प्रेमी की शादी करवा दी. इस शादी की खबर पूरे गांव में फैल गई. गांव के मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई. सभी के सामने मंदिर में प्रेमी ने दो बच्चों की मां अपनी प्रेमिकी की मांग में सिंदूर भरा. 

रिपोर्टः पंकज कुमार
Live TV

Advertisement
Advertisement