बिहार के फायर ब्रांड भाजपा नेता गिरिराज सिंह (BJP leader Giriraj Singh) का एक सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट सुर्खियों में है. यह पोस्ट भाजपा नेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' से किया गया है. इसमें भाजपा नेता मीट की दुकान का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए शेयर किया है.
बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से भाजपा के सांसद हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- बिहार के बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है. आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएंगी और उनका विस्तार किया जाएगा. और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार प्रसार करूंगा. अमर जी का ये कदम सराहनीय है.
यह भी पढ़ें: 'शिखा-तिलक हमारी पहचान, हलाल नहीं झटका मीट खाएं...', बेगूसराय में बोले गिरिराज सिंह
सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट किए हैं. भाजपा नेता जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक पोस्टर दिख रहा है, जिस पर गिरिराज सिंह की तस्वीर है. पोस्टर पर लिखा गया है- गिरिराज अमर झटका मीट. मुर्गा एवं अंडा के थोक एवं खुदरा विक्रेता. वहीं 'नोट' में लिखा गया है- हमारे यहां शादी एवं अन्य पार्टी के अवसर पर ऑर्डर सप्लाई किया जाता है. पोस्टर में इसी के साथ पता भी लिखा गया है.