scorecardresearch
 

'गिरिराज सिंह को अच्छा काम मिला है...', BJP सांसद के मटन शॉप का प्रचार करने पर विपक्ष की चुटकी

गिरिराज सिंह 21 फरवरी को अमर की दुकान पर पहुंचे थे और उनको इस पहल के लिए बधाई दी. भाजपा सांसद ने हिंदुओं से अपने धर्म की रक्षा खुद करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे धर्म में झटका मीट खाने की प्रथा है, तो हम झटका ही खाएंगे.

Advertisement
X
बेगूसराय में झटका मटन शॉप का प्रचार करते दिखे सांसद गिरिराज सिंह. (Photo: X/@GirirajSingh)
बेगूसराय में झटका मटन शॉप का प्रचार करते दिखे सांसद गिरिराज सिंह. (Photo: X/@GirirajSingh)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सोशल मीडिया हैंडल X से किए गए एक पोस्ट के बाद 'बेगूसराय का गिरिराज अमर झटका मीट शॉप' सुर्खियों में है. दरअसल, बेगूसराय के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह लगातार हिंदू समुदाय से हलाल मीट नहीं खाने की अपील करते रहे हैं. वह गत दिनों हिंदुओं से सिर्फ झटका मीट खाने की अपील भी कर चुके हैं. अब बेगूसराय में उनके एक समर्थन ने झटका मीट शॉप खोला है. उसने अपनी दुकान का नाम गिरिराज सिंह के नाम पर रखा है. खुद गिरिराज सिंह ने इस दुकान का प्रचार अपने एक्स हैंडल से किया था.

Advertisement

बेगूसराय के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस कदम की बिहार के विपक्षी दलों और उनके नेताओं ने निंदा की है. राजद नेता मुकेश रोशन ने कहा, 'मीट की दुकान, मंदिर, मस्जिद की चर्चा नहीं करनी चाहिए. विकास की बात करनी चाहिए. ये सब (गिरिराज सिंह) फालतू बातें करते हैं'. राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, 'ये जुमलेबाज हैं (गिरिराज सिंह और भाजपा). इनको जनता और समाज से कोई मतलब नहीं है. अटका-झटका के फेरे में हमलोग नहीं रहते हैं'. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, 'गिरिराज सिंह मीट की दुकान खोले हैं. अच्छा काम मिल गया है उनको. उनको मुबारकबाद'.

गिरिराज सिंह 21 फरवरी को अमर की दुकान पर पहुंचे थे और उनको इस पहल के लिए बधाई दी. भाजपा सांसद ने हिंदुओं से अपने धर्म की रक्षा खुद करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे धर्म में झटका मीट खाने की प्रथा है, तो हम झटका ही खाएंगे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, 'बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है. आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएंगी और उनका विस्तार किया जाएगा, और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार-प्रसार करूंगा. अमर जी का कदम सराहनीय है'.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement